उत्तराखंडवीडियो

ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां वाहन में लगी आग! अग्निशमन मौके पर

पौड़ी से भगवान सिंह की रिपोर्ट : पौड़ी में देर रात को को समय लगभग 7- बजे, वाचरूम पर रखे MDT व आरटी सेट पर DCR पौड़ी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि श्रीनगर रोड, कृषि निदेशक भवन ,पौड़ी के समीप वाहन पर आग लगी है।

यह भी पढ़ें: अभी-अभी उत्तराखंड कांग्रेस से आई बड़ी खबर! तैयार की ये..

सहायतार्थ फायर सर्विस यूनिट भेजें। सूचना तत्काल अमल पर लाई गई व fsso दया किशन के नेतृत्व में fs पौड़ी से एक मिनी वाटर टेंडर व एक फोम टेंडर मय fs यूनिटों के तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

मौके पर जाकर देखा तो आग ओम प्रकाश रावत ,कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पौड़ी के सरकारी बोलेरो वाहन संख्या UK 07 J 4434 के इंजन पर लगी थी उक्त वाहन सड़क के किनारे खड़ा था जिसे फायर सर्विस यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन के एक होस रील को फैला कर स्थानीय जनता व कोतवाली पौड़ी पुलिस के सहयोग से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

यह भी पढ़ें: राजनीति:हरदा ने CM धामी को दे दी पार्क में आने की चुनौती!आखिर क्यों?

मौके पर उक्त वाहन चालक मनमोहन सिंह ,एसएसआई कोतवाली पौड़ी व कर्मचारी गण तथा स्थानीय जनता आदि मौजूद थे। सभी ने फायर सर्विस की भूरी भूरी प्रशंसा की । बाद समाप्त अग्निशमन कार्य के फायर सर्विस यूनिट, वापस फायर स्टेशन पौड़ी उपस्थित हुई तथा उक्त फायर सर्विस वाहनों को fs चालकों द्वारा पुनः टर्नआउट में लगाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button