उत्तराखंडराजनीति

लालकुआं: 71वें एवं 72 वें वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन का शुभारंभ

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में आयोजित 71व 72 वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन का विधिवत शुभारंभ हुआ। जिसमें पहुंची सूबे की दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने करोड़ों रुपए की विभिन्न योजनाओं का विधिवत शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया गया।

बताते चले कि लालकुआ नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में आज 71 व एवं 72 वें वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर राज्य की दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्य, विधायक नवीन दुम्का, रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया सहित जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से पहुंचे ब्लॉक प्रमुखों ने शिरकत की वही कार्यक्रम में 6 सौ से अधिक जनपद के दुग्ध उत्पादकों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

इस अवसर पर उत्पादकों को सरकार एवं दुग्ध संघ द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। वही मंत्री रेखा आर्य ने एनपीडीडी योजना के तहत 71 लाख रुपए की लागत से वासर ट्रांसफार्मर, हाई स्पीड दुग्ध पैकिंग मशीन, दही फिनिशिंग मशीन, 48 लाख रुपए की लागत की शीशी टाइल्स रोड का लोकार्पण, 34 लाख90 हजार की लागत से सर्विस ब्लॉक व अन्य कार्यों का लोकार्पण, 45 लाख रुपए की लागत से छोई रामनगर में दुग्ध अवशीतन केंद्र का लोकार्पण, और 20 लाख रुपए की लागत से नैनीताल दुग्ध संघ में डीप फ्रीज यूनिट का शिलान्यास किया गया।

इधर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राज्य सरकार सभी क्षेत्रों में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा राज्य सरकार प्रदेश के सभी दुग्ध उत्पादको को प्रोत्साहन राशि देने जा रही है।  जो पर्वती क्षेत्र के उत्पादकों को 1 रूपये और मैदानी क्षेत्र के उत्पादकों को 50 पैसे दिया जायेगा जिसका शासनादेश जल्द जारी किया जायेगा।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा दिये गये दलित मुख्यमंत्री बनाये जाने वाले बयान पर तंज कसते हुऐ कहा कि हरीश रावत जो बोलते है कभी पुरा नही करते उन्होंने कहा श्री हरीश एक तरफ तो दलित को मुख्यमंत्री देखना चाहते है और दुसरी तरफ अपने को आगे बड़ा रहे है उन्होंने कहा जनता सब जानती है और इसका जबाब जरूर देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button