
रिपोर्ट दीपक जोशी : पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष किशन भंडारी ने हाटथर्प, कौली, सिटोली,गणकोट, पमस्यारी, खोजा, अन्तोडा, देवीसुना का भ्रमण किया गया , वहाँ की जनता की समस्या सुनी। साथ ही साथ पमस्यारी शादी की पार्टी में उपस्थित हो कर विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं डीडीहाट विधानसभा के किशन भण्डारी का मल्ली भैंस्यूडी, तल्ली भैंस्यूडी अटलगाँव, बिचकोट, गडेरा, ढोलाघर, मड़, खीरी, चौबाटी में भ्रमण किया गया और जनता की समस्या सुनी। किशन भंडारी आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर के पूरी तरह तैयार हैं, माननीय भंडारी जी इस भार भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ रहे है। जिसको मध्यनजर रखते हुए वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव, नगर-नगर, में जाकर जनता से वोट की अपील कर रहे है, और इस बार जनता भी परिवर्तन चाहती है।