
डोईवाला ( आशीष यादव) – कोरोना काल में मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। तो वहीं होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ने डोईवाला के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ कैंप लगाकर मरीजों की जांच कर, उन्हें निशुल्क दवाइयों का वितरण शुरू किया। इसी कड़ी में आज डोईवाला के केशवपुरी में भी निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य कैंप लगाया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी।
इस दौरान डॉ विजोये रॉय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाने का उद्देश्य उन लोगों तक लाभ पहुंचाना है, जो कि अस्पतालों में आने में असमर्थ है। उन्हें समय पर स्वास्थ्य संबंधी सही गाइडलाइन नहीं मिल पाती। जिससे उनके शरीर में बीमारियां बढ़ती रहती है। साथ ही कहा कि मेडिकल कॉलेज के सौजन्य से प्रत्येक माह जगह-जगह इस तरह के कैंप लगाए जा रहे हैं, जिसमें सैकड़ों लोग अपना चेकअप करा कर कैंप का लाभ ले रहे हैं, और स्वस्थ भी हो रहे हैं।