
पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट : मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में जिला चिकित्सा एवं प्रबंधन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष, जिलाधिकारी डा० आशीष चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला एवं महिला चिकित्सालय में विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर किए जाने के साथ ही चिकित्सालयों में सफाई व्यवस्था,भोजन की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही महिला चिकित्सालय में पुराने भवन के स्थान पर नए भवन का निर्माण किए जाने,कॉन्ट्रेक्ट पर रेडियोलॉजिस्ट रखे जाने के साथ ही अनेक निर्णय लिए गए।
बैठक में जिलाधिकति ने कहा कि दोनों चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जाना उनकी हमेशा ही प्राथमिकता रही है। किसी भी मरीज को चिकित्सालय में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो मरीज का बेहतर से बेहतर उपचार हो यह जिम्मेदारी चिकित्सा विभाग की है। उन्होंने कहा कि रोगियों को चिकित्सालय से ही दवा उपलब्ध कराने के साथ ही जो भी परीक्षण चिकित्सालय के पैथोलॉजी लैब से कराए जाते हैं ,वह वहीं से कराए जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों चिकित्सालयों में सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता है । इस हेतु सफाई कार्मिकों की 24 घंटे शिफ्टों में तैनाती करते हुए उनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जाए, सफाई मद में गत वर्ष की तुलना में अधिक बजट का प्राविधान भी रखे जाने के निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दिये।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने दोनों चिकित्सालयों में भोजन की गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों चिकित्सालयों में भोजन की गुणवत्ता, सफाई आदि व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु 10 गणमान्य नागरिक, सामाजिक व्यक्ति अथवा सीनियर सीटिजन व्यक्तियों का चयन एक सप्ताह में करते हुए उन्हें अवगत कराया जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि दोनों चिकित्सालयों के जीर्णोद्धार व सुधार आदि कार्यों हेतु जिला योजना मद से 80 लाख रूपये स्वीकृत कराए गए हैं, उक्त धनराशि से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला महिला चिकित्सालय में बैंक रोड की तरफ के पुराने भवन के स्थान पर नया भवन का निर्माण किए जाने हेतु शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार करें, इस हेतु खनन न्यास निधि से धनराशि प्रदान की जाएगी।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि जिला महिला चिकित्सालय में एक रेडियोलोजिस्ट को कॉन्ट्रेक्ट के माध्यम से रखे जाने हेतु उसका चयन कर लिया जाय उसका मानदेय का भुगतान जिला खनिज-न्यास निधि से कर दिया जाएगा, इसके अतिरिक्त बैठक में दोनों चिकित्सालयों में सभी सौचालयों में गीजर लगाए जाने हेतु भी शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश पीएमएस को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को अधिक समय तक लाइन में खड़ा न रहना पड़े इस हेतु रोगी को चिकित्सक से जांच हेतु टोकन प्रणाली लागू करते हुए रोगी को टोकन उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में एक बड़ी एलईडी स्थापित कर उसमें प्रत्येक दिन चिकित्सालय में उपलब्ध दवा का विवरण भी अंकित करें।
बैठक में प्रमुख अधीक्षक डा०के०सी०भट्ट, सीएमओ एच.एस. ह्यांकी, सीटीओ वीरेन्द्र रावत, समिति के सदस्य पवन जोशी, एम.सी. मखौलिया, ललित उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।