उत्तराखंडराजनीति

बड़ी ख़बर: नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मांगा CM पुष्कर धामी का इस्तीफा

Big news: Leader of Opposition Pritam Singh demands resignation of CM Pushkar Dhami

देहरादून: विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन शनिवार को विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए रखा। भाजपा सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। विशेषाधिकार हनन पर विपक्ष जमकर भाजपा सरकार पर हमलावर हुई। खनन प्रकरण पर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफा मांगा।

उन्होंने कहा कि पीआरओ को सस्पेंड करने से आरोपों की पुष्टि भी हुई है। यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत में यमुनोत्री को जिला बनाने की मांग की है। रावत ने सदन में नियम 300 के तहत 2011 की सीएम घोषणा के मुताबिक नया जिला गठित करने की मांग की है।

आपको बता दें कि नजूल भूमि के मुद्दे पर लंबे समय से चले आ रहे असमंजस को खत्म करते हुए राज्य सरकार ने शुक्रवार को नजूल आवंटन, फ्री होल्ड और नवीनीकरण के लिए विधेयक सदन के पटल पर रखा। इसके साथ ही देवस्थानम बोर्ड ऐक्ट को निरस्त करने के विधेयक और अनुपूरक बजट समेत आठ और विधेयक भी सदन में रखे गए। इन सभी को पारित करने की कार्यवाही शनिवार को होगी।

शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन बेरोजगारी, कानून व्यवस्था व राशन कार्डधारकों के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। हालाकि सरकार ने शून्यकाल में आठ विधेयक पटल पर रखे। नजूल भूमि पर सुप्रीम कोर्ट ने गत तीन दिसंबर को राज्य सरकार को कानून बनाने की मंजूरी दी थी। चुनावी साल में इस मुद्दे के महत्व को देखते हुए आवास मंत्री बंशीधर भगत ने शुक्रवार को ‘उत्तराखंड नजूल भूमि प्रबंधन, व्यवस्थापन एवं निस्तारण विधेयक 2021’ सदन में रखा।

विधेयक के जरिए सरकार निजी वैध-अवैध कब्जेधारकों के साथ केंद्र सरकार, राज्य सरकार, निगम निकायों के पक्ष में भी नजूल भूमि का आवंटन कर सकेगी। कब्जे के लिए कट ऑफ डेट का निर्धारण बाद में किया जाएगा जबकि शुल्क का निर्धारण, आवेदन की तिथि के दिन लागू सर्किल रेट से किया जाएगा। विधेयक में स्पष्ट किया गया है कि छावनी परिषद क्षेत्र में यह ऐक्ट लागू नहीं होगा।

वहीं भगत ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द लोगों को इसका लाभ देने का प्रयास करेगी। इसके साथ ही सरकार ने देवस्थानम बोर्ड ऐक्ट को निरस्त करने के लिए चारधाम देवस्थानम प्रबंधन (निरसन) विधेयक सदन के पटल पर रखा। बीते दो साल से देवस्थानम बोर्ड के विरोध को देखते हुए हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे निरस्त करने की घोषणा की थी। बीती कैबिनेट बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पर मुहर भी लगाई जा चुकी है। शुक्रवार को सरकार ने इसका विधेयक सदन में पेशकर देवस्थानम ऐक्ट भंग करने की अंतिम औपचारिकता शुरू कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button