
रिपोर्ट मुकेश कुमार : प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार व उप प्रभागीय वनाधिकारी शिवराज चन्द्र के निर्देशन में व रेंज अधिकारी रनसाली प्रदीप धौलाखण्डी के नेतृत्व में रनसाली वन रेंज की टीम द्वारा अभियुक्त 1 कुलदीप सिंह निवासी लामाखेडा़ व अभियुक्त 2 रवि सिंह निवासी गूलरभोज, के पास से,स्थान लामाखेडा़ स्थित घर से छापा मार कर 11पक्षी “सुक” /” तोता” ( parakeets),जिन्दा बन्दी हालत में कपड़ों के थैले में बन्द बरामद किए।
अभियुक्तों के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुए यह बताया कि उन्होंने ये तोते जंगल के पास से खेतों में जाल बिछा कर पकड़े । अभियुक्तों के पास से एक प्लास्टिक का जाल व तोतों को पकड़ कर रखने वाले कपड़े के 61थैले बरामद हुए हैं।
अभियुक्तों का यह अपराध वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की सुसंगत धाराओं के तहत दण्डनीय व गैर जमानतीय है। अभियुक्तों को उनके द्वारा कृत अपराध से अवगत करा कर माननीय न्यायालय सितारगंज की कोर्ट पेश कराने ले जाया जा रहा है।
वन टीम में वन दरोगा भूपाल सिंह ,राकेश पन्त ,वन बीट अधिकारी लाल सिंह नेगी,विनोद मेहता ,गोविन्द सिंह कोरंगा व खुशाल सिंह फर्तय्ाल आदि मौजूद थे।