उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीद राजेश नेगी की मूर्ति का अनावरण

डोईवाला (आशीष यादव)- डोईवाला भानियावाला के वार्ड नम्बर 8 कोटी अठूरवाला पंचायत घर के समीप उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीद राजेश नेगी की मूर्ति का अनावरण किया गया बता दें राजेश नेगी मुजफ्फरनगर घटना में शहीद हुए थे 2 अक्टूबर को दिल्ली जा रहे आंदोलनकारियों की मुजफ्फरनगर तिराहे पर पुलिस से झड़प हो गई थी। इस घटना में राजेश नेगी शहीद हुए थे।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से डोईवाला में शहीद राजेश नेगी के मूर्ति अनावरण की मांग उठाई जा रही थी जिसका आज नगर पालिका डोईवाला द्वारा उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने कहा राजेश नेगी उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए थे इनके परिजनों व क्षेत्र के लोगों की मांग थी की डोईवाला में इन की मूर्ति की स्थापना की जाए मूर्ति का अनावरण बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था परंतु किन्ही कारणों से नहीं हो पाया था,आज मूर्ति का अनावरण हो गया है।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान मंजू चमोली, करतार नेगी, सागर मनवाल, मनोज नौटियाल, अब्दुल रज्जाक, राजवीर खत्री, यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, संगीता तौर, सभासद ईश्वर रौथाण, संदीप नेगी, राजेश भट्ट, नगर पालिका कर्मचारी व शहीद के परिजन मौजूद रहे l