शहीद गौतम लाल का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके पैतृक गांव

रिपोर्ट भगवान सिंह देवप्रयाग : नागालैण्ड में शहीद हुये जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के नोली गांव निवासी शहीद गौतम लाल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुॅच चुका है। मंगलवार सुबह ऋषिकेश से शहीद गौतम लाल का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ उनके गांव पहुॅचा। वही ग्रामीणों ने भारत माता की नारे से गुंजा और सभी की आंखों में नमी छाई भी देखेंगे। वही पूर्व मंत्री प्रसाद नैथानी कहा कि यह बलिदान हमारा देश के सेना का हमें हमेशा याद रहेगा और गौतम लाल अमर रहेगा।
वहीं क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी कहां की शहीद गौतम लाल के मुझे बहुत दुख है और हमारी सरकार को भी और मैं गौतम लाल के नाम से हॉस्पिटल का नाम, घोषणा करता हूं मैं मुख्यमंत्री से इस संबंध में मिलूंगा और हर संभव में शहीद सैनिकों के परिवार को साथ हमेशा खड़ा रहूंगा परिजनों व गांव वालों द्वारा पार्थिव शरीर के दर्शन करने के बाद। शहीद गौतम लाल के पार्थिव शरीर को लक्ष्मोली बागवान के समीप अलकनंदा नदी के किनारे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया है।