
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : नगर पालिका परिषद सभागार में एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब द्वारा प्रकाशित पत्रिका का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विमोचन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पत्रकारिता से जुड़ी हर घटना का वर्णन किया और बताया कि किस प्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकार काम करते हैं पुराना काल में भी जिस प्रकार से पत्रकारों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया और अपनी जान की परवाह ना करते हुए मोर्चे पर डटे रहे साथ ही सीमित संसाधनों के बावजूद भी पत्रकार निष्पक्षता के साथ कार्य कर रहे हैं और पत्रकार समाज का आईना है।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और लगातार पत्रकार शहर देश प्रदेश की हर छोटी-बड़ी घटना को आम लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं उन्होंने कहा कि इस पत्रिका में मसूरी के अलावा उत्तराखंड की संस्कृति को भी समाहित किया गया है जिसके लिए क्लब के सभी सम्मानित पत्रकार बधाई के पात्र हैं ने कहा कि पत्रकारों द्वारा कुछ मांगे रखी हुई है जिसका शीघ्र पूरा करने की कोशिश करेंगे।