उत्तराखंड
ब्रेकिंग: उत्तरकाशी में मूसलधार बारिश का सिलसिला जारी

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट
उत्तरकाशी में मूसलधार बारिश का सिलसिला जारी
जनपद में कल शाम से लगातार मूसलधार बारिश का सिलसिला जारी हैं
बारिश होने से तापमान में आई भारी गिरावट
लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं । लगातार बारिश होने सीजन की पहली बारिश ने आम जनजीवनप्रभावित
वही कल से ऊपरी हिस्से गंगोत्री , यमुनोत्री , सहित हर्षिल , सुखी , झाला ,खरसाली , नारायणपुरी , चौरंगी खाल , राड़ी टॉप में जबरदस्त बर्फबारी हो रही हैं
वही कल शाम से उपला टकनोर क्षेत्र मोबाइल सेवा पूरी तरह बंद पड़ी हुई हैं ।