Uncategorized

होलिका दहन: होली के गीतों पर नृत्य कर लोगों ने मनाया जश्न

Holika Dahan: People celebrated by dancing on the songs of Holi

रिपोर्टर-गौरव गुप्ता: लालकुआं समेत पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन किया गया क्षेत्र के चौक चौराहों मोहल्लों में होलिका जलाई गई वहीं इसी के चलते आज देर शाम कोतवाली चौराहे के समीप होलिका ग्राउंड में सैकड़ों लोगों ने होली जलाई इसे पूर्व विधिवत रूप से पूजा की गई साथ ही महिलाओं ने आरती उतारी और होलिका जलाई गई इस मौके पर होली के गीतों पर नृत्य कर लोगों ने जश्न मनाया वहीं होलिका दहन के बाद लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और गुजिया और पकवान खिलाए और भगवान से सुख समृद्धि की कामना की वही पुलिस प्रशासन द्वारा सभी होलिका दहन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई।
बताते चलें कि लालकुआं शहर के वार्ड 4 आजाद नगर ज्स्थित फोरेस्ट के आवासीय परिसर तथा कोतवाली चौराहे के समीप होलिका ग्राउंड, वार्ड नंबर एक, बंगाली कालौनी, हाथीखाना,25 एकड़ समेत शहर के कई जगहों में होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किए गए इधर कोतवाली चोराहे पर हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों ने होलिका दहन का पर्व धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने कहा कि होली का पर्व हमें भाईचारे और प्रेम से रहने का संदेश देता है उन्होंने सभी प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को होली कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व बर्षो पूरने दूश्मनों को भी मिला देता है उन्होंने कहा कि यहां त्यौहार रंगों का त्योहार है उन्होंने सभी से शान्ति पूर्वक मानने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button