
देहरादून: राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में 4 दिसंबर 2021 शनिवार को होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली को लेकर भव्य तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पीएम की इस विशाल जनसभा के दृष्टिगत पुलिस तंत्र की सुरक्षा व्यवस्था जमीन से लेकर आसमान तक की गई है. परेड मैदान के चारों तरफ का इलाका पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
वहीं पीएम मोदी की शनिवार को होने वाली रैली से पहले उत्तराखंड पुलिस के 26 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त जनपदों एवं शाखा/इकाइयों में नियुक्त कुल 16000 कर्मियों का COVID test कराया गया है, जिसमें से कुल 26 कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं.



