
उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट : बड़कोट तहसील के अंतर्गत कालसी व्याली से खिमोत्रा मोटर मार्ग के भुगतान के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें ठेकेदारों ने निवेदन किया है। मोटर मार्ग में अप्रैल 2020 में कार्य पूर्ण कर दिया था जिसका अब तक भुगतान नहीं हो पाया है। जिससे सभी ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है।
2020 से नहीं हो पाया भुगतान: ठेकेदारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय पर उनका भुगतान नहीं किया गया तो वह आमरण अनशन को मजबूर होंगे। इतना ही नहीं ठेकेदारों ने कहा कि वे भूख हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। यह सभी बड़कोट में DFO दफ्तर के आगे बैठे हुए हैं।
सरदार सिंह चौहान, एलम सिंह , चंडी प्रसाद बिजल्वाण, भवानी प्रसाद, प्रेम सिंह,प्रेम लाल,सियाराम आदि उपस्थित रहे।