उत्तराखंड
SSP डा. योगेंद्र सिंह रावत ने किए 3 इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर

हरिद्वार: उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस महकमे में तबादले की बयार जारी है। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस लाइन में तैनात 3 इंस्पेक्टरों के आज ट्रांसफर किए हैं। पुलिस लाइन में तैनात बी.एल. भारती को प्रभारी हाईकोर्ट सैल/ सीएम हेल्पलाइन की जिम्मेदारी दी है। नरेंद्र बिष्ट को प्रभारी सीआईयू जनपद की जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर महेश जोशी को प्रभारी डीसीआरबी /समाधान पोर्टल /श्रमिक प्रकोष्ठ /सिटीजन पोर्टल की जिम्मेदारी दी गई है।