उत्तराखंडहल्ला बोल

लाल कुआं: दलित व्यक्ति की बेरहमी से मौत का मामला गरमाया

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ बीते दिनों चंपावत जिले में हुई दलित व्यक्ति की बेहरमी से मौत के बाद मामला गरमाता जा रहा है इधर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने घटना पर नाराजगी जताते हुऐ अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा को पत्र लिखकर दोषियों को कड़ी से कड़ी से सजा दिलाने कि मांग की।

इधर मिले पत्र के बाद अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने तत्काल प्रभाव से पुलिस महानिदेशक और चंपावत जिले के जिला अधिकारी को नोटिस भेजकर मामले में तलब किया है। बताते चले कि बीते दिनों चम्पावत जिले के देवीधुरा निवासी 45 वर्षीय दलित व्यक्ति रमेश राम कि शादी में खाना निकालने पर बेहरमी से पिटाई कर दी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

उक्त घाटना के पूरे दलित समाज में आक्रोश है। इधर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी.गोरख को पत्र लिखकर दोषियों पर सख्त कारवाई कि मांग की है वही उनके द्वारा दिये गये पत्र में यशपाल आर्य ने कहा कि 21वी सदी में जाति के नाम पर दलित व्यक्ति कि बेहरमी से हत्या करना मानवता को शर्मसार करता है।

उन्होंने कहा कि लालकुआ के बिन्दूखत्ता निवासी दलित समाजसेवी सूरज जगरिया पर बिन्दूखत्ता चौकी प्रभारी द्वारा जबरन धाराएं लगाकर जेल भेज दिया। इसे पीड़ित का पुरा परिवार डरा हुआ है।उन्होंने कहा कि उक्त चौकी प्रभारी अपने परमोशन के चक्कर में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें जेल भेज रहा है जिससे दलित समाज के व्यक्ति न्यायालय के चक्कर काटने को मजबूर है और पुलिस के उत्पीड़न से परेशान है।

उन्होंने कहा कि उक्त चौकी प्रभारी की शिकायत आपको पीडित दलित सूरज जगरिया द्वारा पत्रों के माध्यम से की गई है। उन्होंने मांग की है लालकुआ के अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्रों में आयोग कि उपस्थित में पुलिस व विविध कार्यक्रम चलाये जाये जिसे दलित अपने प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने दोनों ही मामलों में दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button