
डोईवाला (आशीष यादव) – डोईवाला विधानसभा मे कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा उत्तराखण्ड की जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया परंतु पिछले 5 वर्षों मे भाजपा सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी, राजनैतिक अस्थिरता, अराजकता, भ्रष्टाचार और पलायन की अति कर दी। कांग्रेस राज मे उत्तराखण्ड जिस रफ्तार से विकास पथ पर अग्रसर था। भाजपा ने तहस नहस कर दिया।
आज उत्तराखण्ड को आवश्यकता है। दोबारा विकास पथ पर अग्रसर हो युवा, किसान, व्यापारी, महिलाएं सभी को अपेक्षा है कि समय बदले और उनके जीवन में सुधार आए। भूमाफियाओं, खनन माफियाओं से त्रस्त जनता को इससे निजात दिलाने के लिए कांग्रेस तत्परता से कार्य करना चाहती है। जनता और हम कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र से जुड़कर उत्तराखण्ड के विकास में साझेदारी करें। जनता के साथ परामर्श अभ्यास 2 महिने से अधिक समय से चल रहा है। इस अभ्यास मे दुर्गम क्षेत्र के गाँवों में कम से कम दो परामर्श किया जाना सुनिश्चित किया गया है l
2 महीने तक जिलेवार परामर्श करने और टोल फ्री नम्बर लांच करने के पश्चात प्रतिज्ञा पथ पर कांग्रेस पार्टी अगले तीसरे चरण मे कदम रख रही है। कांग्रेस द्वारा टोल फ्री नम्बर 1800212000055, 1800123000055, 9099283771 जारी किए है। इस दौरान प्रेस वार्ता मे कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री, गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, जसवंत सिंह, दलजीत सिंह, अजय रावत आदि उपस्थित रहे l