उत्तराखंडकोविड-19

आज उत्तराखंड में मिले 53 कोरोना संक्रमित! देखिए आंकड़ा

Today 53 corona infected found in Uttarakhand! see figure

देहरादून : उत्तराखंड से कोरोना को लेकर बड़ी खबर है। आज बुधवार को कोरोना के आंकड़ों को देखकर स्वास्थ्य विभाग समेत उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। आज बुधवार को प्रदेशभर में कोरोना के 53 मामले सामने आए हैं।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 53 मामले सामने आने के बाद राज्य में अब कोरोना के 183 एक्टिव केस रह गए हैं। अधिकतर पुलिसकर्मी हैं, जिनकी सैंपलिंग डीजीपी के निर्देश के बाद की जा रही है। आज 20 पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

उत्तराखंड में आज बुधवार को कोरोना के 53 मामले सामने आए हैं. वहीं आज किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। आज बुधवार को उत्तराखंड में  11 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना के 53 मामले सामने आने के बाद राज्य में अब कोरोना के 183 एक्टिव केस रह गए हैं।

आज अल्मोड़ा में 0, बागेश्वर में 0, चमोली में 0, चंपावत में 0, देहरादून में 8, हरिद्वार में 14, नैनीताल में 29, पौड़ी गढ़वाल में 1, पिथौरागढ़ में 1, रूद्रप्रयाग में 0, टिहरी गढ़वाल में 0, उधम सिंह नगर में 0, उत्तरकाशी में 0 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 344308 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7408 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button