ऑनलाइन विजेता को दिया जाएगा 30 हजार कैश! साथ ही 20 हजार के गिफ्ट हैम्पर भी
शगुफ्ता परवीन देहरादून/: कैफ़े और रेस्टोरेंट तो कई लोगों ने शुरू किए हैं और सबके अपने-अपने कॉन्सेप्ट भी हैं लेकिन दून के इंदिरानगर में कुछ नई सोच के साथ ये पहल की जा रही है। यहां पिचर एन प्लेट्स कैफ़े नाम रखने को लेकर ऑनलाइन कांटेस्ट किया गया। जिसकी विजेता शिवानी चुनी गई। जिनको बुधवार को ईनाम में 30 हजार रुपये और 20 हजार के गिफ्ट हैम्पर दिए जाएंगे।
इंदिरानगर नगर में बुधवार को पिचर एन प्लेट्स कैफ़े का शुभारंभ हुआ। शुभारम्भ करते हुए बतौर मुख्य-अतिथि विधायक हरबंश कपूर ने कहा कि जिस नई सोच के साथ ये कैफ़े शुरू किया गया है,ये वाकई में बेहद अलग है। कहा कि आजकल के युवाओं को जरूरत है कि वे कुछ नया करें। वहीं विजेता शिवानी ने कहा कि उनके लिए ये बहुत अलग पल है ,जबकि उनको ये उपहार मिल रहे है।
कहा कि देशभर से आये करीब 190 नामों में उनके दिए गए नाम का सेलेक्शन होना वाकई में एक अलग अनुभूति है। कैफ़े के ओनर सौरभ श्रीवास्तव, इंदर मनराल और सुशील रावत ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से ये कांटेस्ट कराया गया था। कहा कि एक कांसेप्ट के साथ जो हमने ये शुरुआत की है जिसको हम कुछ खास तरीके से आगे बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।