उत्तराखंड
डोईवाला अंग्रेजी शराब के ठेके से कई हजार के सिक्के और DVR ले उड़े
Today once again the thieves have targeted the Doiwala English liquor contract.

डोईवाला/ (आशीष यादव) डोईवाला में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं एक तरफ जहां चोर घरों और दुकानों पर चोरी कर रहे हैं तो इस बार तो चोरों ने शराब के ठेके तक को नहीं छोड़ा। चोरों ने इस बार डोईवाला ठेके पर ही धावा बोल दिया। चोरों ने डोईवाला अंग्रेजी शराब से 75 हजार के सिक्के और कई हजार की नोटों की गाड़ियों के साथ शराब की कई बोतलें ले उड़े।
चोर इतने शातिर थे कि कहीं वह सीसीटीवी फुटेज में ना आ जाए इसलिए वह सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर भी ले उड़े। डोईवाला के इस ठेके पर 2 महीने पहले भी चोरी हो चुकी है। आज फिर एक बार चोरों ने डोईवाला अंग्रेजी शराब के ठेके को निशाना बनाया है।