मसूरी: कॉंग्रेस के पक्ष में मतदाताओं से की वोट डालने की अपील

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट :पहाड़ो की रानी मसूरी में जहाँ एक ओर ठंड का प्रकोप जारी है तो वहीं मतदान का समय नजदीक आते देख चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है सभी पार्टियों से जुड़े लोग अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं से वोट डालने की अपील कर रहें हैं वहीं शहर कॉंग्रेस की चुनाव प्रचार टीमो ने भी अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है।
इसी कड़ी में शहर कॉंग्रेस के अध्यक्ष गौरब अग्रवाल के नेतृत्व में यहाँ खेत वाला ,मेरिवेल स्टेड बर्लोगंज में लोगों के घर घर जाकर कॉंग्रेस की मसूरी विधानसभा प्रत्याशी गोदावरी थापली के पक्ष में 14 फरवरी को अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की है बता दें कि मसूरी कॉंग्रेस ने अपने प्रत्याशी को चुनाव में जीत दिलवाने के लिये जी जान एक करे रखी है।
यदि जनता की बात करें तो जनता भी इस बार परिवर्तन की ओर अपना मन बना रही है कॉंग्रेस ने मंहगाई को सबसे बड़ा मुद्दा बनाये रखा है जिस को लेकर जनता भी महंगाई से परेशान हो कर परिवर्तन के रूप में कॉंग्रेस को सत्ता तक पहुचाने के लिये बेताब है लोगों का कहना है कि वर्तमान सरकार की नीतियों से वे परेशान हैं आम गरीब आदमी का चूल्हा ठंडा पड़ा है।
वहीं नोजवान बेरोजगारी से परेशान है ।इन्ही सभी बातों को देखते हुवे जनता इस बार परिवर्तन की ओर है ।गौरब अग्रवाल के साथ पूर्व सभासद विनोद सेमवाल प्रसिद्ध समाज से नवीन भट्ट ,राजीव अग्रवाल ,कॉंग्रेस उपाध्यक्ष हेमन्त गौरोबर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे ।