उत्तराखंडहल्ला बोल

बिग ब्रेकिंग : पहाड़ों से आई ये खबर! पढ़िए

Big Breaking: This news came from the mountains! read

Uttrakhand News, Uttrakhand Big News, This news came from the mountains. !!!

1

हल्द्वानी/रिपोर्ट -मुकेश कुमार : – दिन में छाया अंधेरा, आंधी-तूफान के साथ बरसे मेघ – आज सुबह देहरादून सहित राज्य के कई जिलों में बारिश होने से अचानक ठंड़ बढ़ गई है। हरिद्वार में तेज आंधी के चलते कई जगह पेड़ की शाखाएं टूट कर गिर गई हैं।

बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर

वहीं दोपहर में हल्द्वानी में भी मौसम का रुख अचानक बदल गया और तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश ने लोगों को ठंडक का अहसास करा दिया।

ब्रेकिंग : उत्तराखंड- अब इस विभाग में हुए ट्रांसफर, आदेश जारी

इधर भरी दोपहर में मौसम ऐसा लगने लगा मानो शाम के 7 बजे हों। मौसम का डरावना रूप देखकर जो जहां था वहीं थम गया इधर उत्तरकाशी बादलों के आगोश में है और सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है। विकासनगर में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से आज सोमवार को बारिश होने के आसार बताए गए थे। केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ बारिश के आसार हैं।

कल 17 अक्तूबर को भी ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मैदानी जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। हरिद्वार जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 18 अक्तूबर से प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा।

5

आंधी तूफान बरसात से दुकान पर पेड़ गिरा, बुजुर्ग को ऐसे निकाला

श्यामपुर पुलिस ने बचाई कुल 22 लोगों की जान

काशीपुर से हरिद्वार आ रही थी बस

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को समय करीब 14:00 बजे थाने के नंबर पर सूचना प्राप्त हुई की चिड़ियापुर के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस कोटा वाली नदी में फस गई है जिसमें कुल 22 यात्री फंसे हुए हैं और वह नदी की तरफ झुकाव में है किसी भी समय एक बड़ा हादसा हो सकता है।

इस सूचना पर तत्काल चिड़िया पर पिकेट पर मौजूद पुलिसकर्मी थाना श्यामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उक्त बस में से कुल 22 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया और सभी यात्रियों को अन्य बस में बैठाकर अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया । बाद में उक्त बस को क्रेन की मदद से नदी से बाहर निकाला और बस को भी उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया ।
सभी यात्रियों ने और बस चालक और परिचालक ने पुलिस का दिया धन्यवाद ।

2

हल्द्वानी में एकाएक मौसम खराब होने से अफरा तफरी मच गई, भरी दोपहर पूरी तरह से अंधेरा छा गया, मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान चलने लगी, काठगोदाम रोडवेज के पास आंधी और तूफान आने से एक पेड़ सड़क किनारे दुकान के ऊपर गिर गया।


जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग फंस गया, जिसे रोडवेज कर्मचारियों और काठगोदाम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षित निकाला, फिलहाल पेड़ को सड़क के किनारे कर दिया गया है, थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, जिसे खोल दिया गया है

3

टिहरी ज़िले के कीर्तिनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम नैथाना नई बस्ती में आतंक बना गुलदार शिकारी जॉय हुकिल की गोली हुआ शिकार

11 अक्तूबर की सुबह गाँव के नज़दीक घास काटने गयी महिला पर बाघ ( गुलदार ) ने हमला कर दिया और अपना निवाला बना लिया , इसके बाद पूरे इलाक़े में दहशत फैल गयी , ग्रामीणों में बड़ते आक्रोश को देखते हुए जंगलात विभाग ने आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया लेकिन बाघ पिंजड़े में नहीं फँसा फिर उसको ट्रैंक्वलाइज करने की कोशिश की गयी लेकिन नाकामयाबी मिली उसके बाद शिकारी जॉय हुकिल को ज़िम्मेदारी दी गयी।

इस आदमखोर से आमजनमानस को निजात दिलाने के लिए जिसे कड़ी मशक़्क़त बाद आज 15 अक्तूबर को ख़त्म करने में जॉय हुकिल कामयाब हुए , ये शिकारी जॉय हुकिल का 47वाँ शिकार था बताते चलें सरकार से बिना किसी आर्थिक सहायता मिले बिना शिकारी जॉय हुकिल अपनी जान पर खेलकर उत्तराखंड की जनमानस को इन मनुष्यभक्षी गुलदारों से बचा रहे हैं!

4

उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके,4.0 मेग्नीट्यूड रही तीव्रता

उत्तराखंड उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं आज सोमवार की सुबह जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए।आज सुबह करीब 9:11 बजे पिथौरागढ़ के धारचूला और बंगापानी क्षेत्र में भूकंप का झटका महसूस किया गया।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मैग्नीट्यूड जबकि केंद्र नेपाल में 5 किमी की गहराई पर था। धारचूला में 9:15 बजे भी भूकंप का झटका महसूस हुआ। इससे भयभीत लोग घरों से बाहर निकल आए। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button