
भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने उम्र का हवाला देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकर दिया । कहा कि वह अपने बेटे त्रिलोक सिंह चीमा को भाजपा में शामिल करा कर टिकट के लिए प्रयास करेंगे।
चार बार से काशीपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने उम्र का हवाला देकर अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। अलबत्ता उन्होंने अपने बेटे त्रिलोक सिंह चीमा की टिकट के लिए दावेदारी की है। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही अपने बेटे को भाजपा में शामिल करेंगे।

शुक्रवार को अपने कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक चीमा ने कहा कि 20 साल से विधायक हैं। अपनी उम्र का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वह 76 वर्ष का हो चुके हैं। भाजपा आमतौर पर 75 से ऊपर आयु के लोगों को टिकट नहीं देती है। दावेदारी कई लोग करते हैं लेकिन पार्टी का टिकट जिसको भी मिल जाएगा उसे सब लोग चुनाव लड़ाएंगें।
उन्होंने कहा कि उनके पुत्र त्रिलोक के टिकट की दावेदारी से कोई नाराज नहीं होगा। त्रिलोक उनके साथ लंबे समय से राजनीतिक अनुभव ले चुके हैं। जिस तरह से बीस वर्षों तक उन्होंने काशीपुर में विकास किया और जनता की सेवा की है। त्रिलोक भी उसी तरह से शहर की सेवा करेंगे। चीमा ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि पार्टी त्रिलोक को टिकट दे।
इस दौरान त्रिलोक सिंह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित है। इस समय कृषि सेक्टर खतरे में है। कृषि कानूनों को लेकर कहा कि अगर इनमें कोई समस्या है तो उसे मिल जुलकर हल करना होगा। किसान आंदोलन से किसानों की नाराजगी के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि जल्द ही इसक समाधान हो जाएगा।



