पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी सुधार फैसले को बताया ऐतिहासिक,बोले, सामान्य परिवारों का घटेगा खर्च, जमकर की सराहना

पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी सुधार फैसले को बताया ऐतिहासिक,बोले, सामान्य परिवारों का घटेगा खर्च, जमकर की सराहना।
रिपोर्टर – गौरव गुप्ता। लालकुआं
लालकुआं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने प्रेसवार्ता कर जीएसटी दरों में संसोधन को केन्द्र की मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से दिवाली पर देशवासियों को उपहार देने की घोषणा की थी। उन्होंने ने जो वादा किया था उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि यूपीए शासनकाल में जिन उत्पादों पर टैक्स वसूला जाता था। उसे प्रधानमंत्री ने खत्म कर दिया या बहुत कम कर दिया।
उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान हर व्यक्ति की सबसे बड़ी जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोटी, कपड़ा और मकान सहित आमजन की रोजमर्रा की जरूरतों के सामान पर जीएसटी की दरों को कम करके देशवासियों को बड़ी राहत दी है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आवश्यक खाद्य सामग्री के साथ-साथ दवाइयों को टैक्स मुक्त करने का काम किया है. वहीं, मेडिकल उपकरणों पर टैक्स 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। जीएसटी सुधार से कपड़ा उद्योग को भी लाभ होगा कृषि उपकरणों के साथ-साथ वाहनों की खरीद में भी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में हुए बदलाव ने आम उपभोक्ताओं, मध्यमवर्गींय लोगों, व्यापारियों और राष्ट्र के हितों को सुरक्षित किया है। मोदी सरकार का लक्ष्य कर प्रणाली को सरल, पारदर्शी और आमजन का हितैषी बनाना है। उन्होंने कहा कि नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म केवल रिफार्म नहीं बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता और उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण की दिशा में मोदी सरकार द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक कदम है। इस युगांतकारी फैसले का असर भविष्य में देश की अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव के तौर पर देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जीएसटी रिफार्म के ऐतिहासिक फैसले से देश के हर वर्ग के लोगों का आर्थिक सशक्तिकरण होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले 11 वर्षों में देश हित में कईं ऐसी योजनाएं लागू की और कई ऐसे निर्णय किए जिनका परिणाम रहा कि आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। जीएसटी की दरों में आए बदलाव देश को और आगे ले जाएंगे। उन्होंने विपक्ष के विरोध पर कहा कि कांग्रेस सिर्फ लोगों बरगलाने का काम रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता काग्रेंस करनी और कथनी दोनों जान चुकी है। उन्होंने कहा कि लोग आज भी नरेंद्र मोदी को चाहते हैं और कल भी चाहते रहेगें।