नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने विरोधियों पर साधा निशाना
Municipality President Anuj Gupta targeted the opponents

Municipality President Anuj Gupta targeted the opponents
रिपोर्टर,,,,सतीश कुमार मसूरी: नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पिक्चर पैलेस स्थित कार पार्किंग के निर्माण को लेकर उनके विरोधियों द्वारा की जा रही टीका टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पिक्चर पैलेस बस स्टैंड पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी जिसको देखते हुए नगर पालिका द्वारा इस स्थान का चौड़ीकरण किया गया है और साथ ही यहां पर वेंडर जोन भी बनाया गया है जिस पर यहां के गरीब लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे ।
नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आज मैसोनिक लाज बस स्टैंड पर नवनिर्मित पार्किंग का निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने संबंधित ठेकेदार को तय समय पर कार्य समाप्त करने के दिशा निर्देश दिए साथ ही कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी संबंधित ठेकेदार से वार्ता की गई।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक मसूरी में वैंडर जोन और पार्किंग को लेकर कार्य नहीं किया गया था और नगर पालिका द्वारा वैंडर जोन बनाया जा रहा है।
साथ ही कार पार्किंग का भी निर्माण किया जा रहा है जिससे उनके विरोधियों में हलचल पैदा हो गई है उन्होंने बताया कि वेंडर जोन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वरोजगार योजना के अंतर्गत बनाए गए हैं जिसमें पात्र लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को शहर का विकास रास नहीं आ रहा है जिसको लेकर वे अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं उन्होंने चेताया है कि यदि शहर के विकास में अड़चन पैदा की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।