गांधी जयंती अवसर पर लक्ष्मी गुरूंग के नेतृत्व में चलाया स्वच्छता अभियान
मतदान में अपने मत का प्रयोग करने की ली शपथ

रायवाला: आज गांधी जयंती के अवसर पर सम्मानित ग्राम प्रधान अनिल कुमार जी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी को श्रंद्धांजलि देने के उपरांत भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करने क़े लिए हर स्तर पर होने वाले मतदान में अपने मत का प्रयोग करने की शपथ ली गई।
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उंन्हे श्रद्धांजलि देने के बाद बूथ संख्या 151 के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महिला मोर्चा की मण्डल उपाध्यक्ष लक्ष्मी गुरूंग के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को अपने आस पास की सफाई का ध्यान रखना चाहिए।
इधर उधर गंदगी फैलाने वालों को शालीनता के साथ गंदगी के कारण उत्त्पन्न समस्याओं के बारे में बता कर समाज को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्व प्रथम प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को व्यापक रूप से स्वच्छता क़े प्रति देश के लोगो को जागरूक किया था उसके बाद देश के खास और आम आदमी भी स्वच्छता के प्रति अपना योगदान देने सड़को पर उतर आए।
मौके पर महिला मंगल दल, युवक मंगल दल,ईको समिति,महिला स्वयं सहायता समूह,से जुड़े सदस्य एव जन प्रतिनिधि उपस्तिथ रहे।