आर्य समाज डोईवाला में प्रधान वीरेन्द्र सिंह व मंत्री वेद प्रकाश धीमान बने

डोईवाला (आशीष यादव): आर्य समाज मंदिर डोईवाला में वार्षिक चुनाव विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ जिसमें प्रधान वीरेन्द्र सिंह व मंत्री वेद प्रकाश धीमान को चुना गया। आर्य समाज डोईवाला में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चुनाव अधिकारी गंभीर सिंह सिंधवाल, नारायण दत्त पांचाल व सुधीर गुलाटी की देखरेख में वार्षिक चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें वीरेंद्र सिंह प्रधान, वेद प्रकाश धीमान मंत्री व जयदेव धीमान कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
इसके अलावा ओकेश चौहान व संजय सक्सेना उप प्रधान, विनोद कुमार व हरीशचंद वर्मा उप मंत्री, नेत्रपाल रोहिला, मनीष वत्स व जगपाल पांचाल अन्तरंग सदस्य, ओकेश चौहान, हरीशचंद वर्मा व सुरेंद्र वर्मा जिला प्रतिनिधि, मनीष वत्स व सतपाल आनन्द प्रांतीय प्रतिनिधि निर्वाचित हुए। इस अवसर पर मनीष कुमार धीमान, पारस शर्मा, रणवीर सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।