
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: पहाड़ो की रानी मसूरी में सुबह से ही हिमपात हो रहा है जिसके चलते आम गरीब आदमियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पर्यटक जम कर मौज मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। यहां चार दुकान ,लाल टिब्बा ,सहित शहर में भी भारी हिमपात हो रहा है।
ब्रेकिंग: बयानों का तूफान..बूढ़ा बनाम जवान! सुनें CM धामी का बड़ा बयान
वही धनोल्टी, कद्दूखाल सुरकण्डा देवी पर लगभग 7से 8 इंच बर्फ़ पड़ने के संकेत मिल रहें है मौसम को देखते हुवे लग रहा है कि हिमपात रिकॉर्ड तोड़ सकता है ।यदि मौसम विभाग की माने तो कल भी मौसम खराब रहेगा जिसकों देखते हुवे लगता है कि इस बार तगड़ा हिमपात हो सकता है ।
ब्रेकिंग: यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो पत्रकारों की यह घोषणा होगी पूरी