लालकुआं: दीपावली के मद्देनजर रेलवे बोर्ड अलर्ट

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआ दीपावली के मद्देनजर रेलवे बोर्ड अलर्ट हो गया है इसी के चलते आज रेलवे सुरक्षा बल एंव राजकीय रेलवे पुलिस ने सयुंक्त रूप से रेलवे स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई ट्रेनों में सवार एवं आने जाने वाले यात्रियों के सामान की चेकिंग की गई ताकि ज्वलनशील पदार्थ व विस्फोटक सामान की आवाजाही पर रोक लग सके।
बताते चले कि दीपावली पर लोग ट्रेन में सफर के दौरान पटाखे व ज्वलनशील पदार्थ साथ ले जाते हैं। ज्वलनशील व पटाखों में आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता है। इसे ध्यान में रखकर रेलवे सुरक्षा बल के इस्पेक्टर तरूण बर्मा कि अगुवाई में राजकीय रेलवे पुलिस कि टीम ने आज रेलवे स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाया। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने रेलवे प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय तथा रेलवे परिसर में बैठे यात्रियों के सामान आदि की गहनता से जांच की।
इस दौरान टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों के बैग भी खोलवाकर देखे, लेकिन टीम को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वहीं टीम ने पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में जाकर यात्रियों को जागरूक किया कि लावारिस सामान की सूचना रेलवे पुलिस को तत्काल दें। अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई चीजों को न खाएं उन्होंने लोगों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने को कहा।
इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक नरायन सिंह,राजकीय रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक नीरज जोशी, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कोस्टेबल खुशविंदर ,धर्मेंद्र ,कुवेर ,रामनाथ आदि उपस्थित थे।