डोईवाला पहुंचे पूर्व सीएम ने किया महिलाओं को सम्मानित

डोईवाला- ( आशीष यादव) जहां 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने मोर्चा संभाला तो वहीं कॉंग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कॉंग्रेस को स्पष्ट बहुमत तक पहुंचाने में जुटे हैं। उत्तराखंड की प्रत्येक विधानसभा में जाकर आमजन से संवाद कर रहे हैं।
आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत डोईवाला विधानसभा के अठुर वाला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने आमजन से चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम में शिरकत की। इसके साथ ही शहीद सैनिकों के परिजनों व महिला मंडली, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, और महिला समूह से जुड़ी तमाम महिलाओं को सम्मानित किया।
इसके साथ ही ग्रामीणों व महिला समूह से जुड़ी महिलाओं ने कई सारी आंगनवाड़ी, भोजन माता के मानदय बढोत्तरी जैसी समस्याएं पूर्व सीएम के सामने रखी, तो वहीं उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पुर्व मंत्री सुरवीर सिहं सजवाण, कार्यक्रम आयोजक करतार नेगी, जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, मोहित उनियाल, मनीष यादव, हेमा पुरोहित, सहित तमाम कार्यकरता व ग्रामीण मौजूद रहे।