
डोईवाला रिपोर्टर-आशीष यादव: डोईवाला में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन हुआ। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित हुई रन फॉर यूनिटी दून घाटी कॉलेज डोईवाला प्रेम नगर से मॉडर्न स्कूल दूधली तक 10 किलोमीटर आयोजित हुई रन फॉर यूनिटी दौड़ को वरिष्ठ भाजपा नेता धीरेंद्र पंवार व कॉलेज के चेयरमैन वीरेंद्र चौहान ने संयुक्त रूप झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। दौड़ में कई सौ छात्र छात्राओं ने भाग लिया। पूर्व राज्य मंत्री अरुण सूद, करण वोहरा मोहित उनियाल आदि रहे मौजूद