उत्तराखंड
मसूरी: पिक्चर पैलेस के निकट खाई में मिला एक अज्ञात शव

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट:पिक्चर पैलेस के निकट कलसिया स्टेट मजार के पास खाई में मिला एक अज्ञात शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरा व शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। इस क्षेत्र में रहने वाली महिला सुमन सिहं ने बताया कि वह बकरियों का गोबर उठाने के बाद इधर आयी तो देखा की एक आदमी पड़ा है जिस पर उन्होंने किसी को फोन किया।
वहीं पास ही मेें काम कर रही लेबर को भी कहा लेकिन कोई नहीं आया जिस पर ठेकेदार से कहा कि वह पुलिस को फोन करे कि यहां पर एक लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व खाई से शव को निकाला। व पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए ले गये। मौके पर कोतवाल राजीव रौथाण मौजूद रहे।