
डोईवाला- (आशीष यादव): नमामि नर्मदा संघ के संस्थापक पंडित हरीश चंद उनियाल ने निरंजनी अखाड़े के प्रबंधक महाराज रघुवीर गिरी को नमामि नर्मदा संघ के हरिद्वार जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। तो वहीं डोईवाला निवासी आदित्य जोहर को देहरादून जिले का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ख्वाजा बाबा मोहित वर्मा ने बताया कि नमामि नर्मदा संघ द्वारा पूरे देश मे सभी नदियों ओर तालाबों को स्वच्छ बनाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। वहीं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नदियां हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। और हम सभी को साथ मिलकर इन्हें स्वच्छ बनाना होगा।
वहीं संघ के प्रदेश अध्यक्ष पँडित खुशीराम ने दोनों ही नवनियुक्त पदधिकाररियों को बधाई देते हुए कर्मठता के साथ कार्य मे जुट जाने की अपील की।