
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : विधानसभा कांग्रेस कमेटी द्वारा आज ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों बूथ कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ट्रेनिंग दी गई। आयोजित शिविर में कुमाऊ संयोजक प्रशिक्षण शिविर इंन्दूमान ने प्रतिभाग किया उन्होंने आगामी चुनाव 2022 को लेकर नीति निर्धारण तय की।
यहां लालालकुआ विधानसभा क्षेत्र के मोटाहल्दू स्थिति बैंकट हॉल में आयोजित मेरा बूथ मेरा गौरव प्रशिक्षण शिविर में दिल्ली से आए एक्सपर्टों ने 2022 में आने वाले चुनाव के विषय पर कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी वही आयोजित शिविर में पहुंची कुमांऊ संयोजक प्रशिक्षण शिविर इंन्दूमान ने बूथ कार्यकर्ताओं से कांग्रेस को मजबूत करने के लिए विभिन्न सुझाव साझा किए साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से जुट जाने की अपील की इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश कि डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है विकास कार्य पुरी तरह ठाप है प्रदेश कि जनता भाजपा सरकार से त्रस्त है जनता अब कांग्रेस में एक अच्छा विकल्प देख रही है आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस के हाथों में प्रदेश की कमान सौंपेगी वही शिविर में बूथ स्तर पर किस तरह से कार्यकर्ताओं को कार्य करना है इसके बारे में विस्तार से ट्रेनिंग में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बताया गया।
इस मौके पर दिल्ली से एक्सपर्ट रतीन चन्दो उपाध्यक्ष,उखबीर यादव,ललित महाना,जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल,पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल,बरिष्ठ नेता हरेन्द्र बोरा,प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी,एससी विभाग जिलाध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ,नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ,नगर अध्यक्ष सरदार गुरुदीप सिंह,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राम बाबू मिश्रा, किरन डालकोटी,हेम दुर्गापाल, उमेश कबडवाल, रमेश जोशी,जीवन कबडवाल, मोहन कुडाई,पुष्कर दानू,सहित सैकड़ों काग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।