उत्तराखंड
चमोली-डूंगरी गांव मे लापता 2 व्यक्तियों के शव SDRF ने किए बरामद

चमोली से विनय की रिपोर्ट :विगत कई दिनों से जनपद चमोली में नारायण बगड़ के पास ग्राम डूंगरी गांव में मलबे में दबे दो व्यक्तियों के संबंध में SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी। परन्तु दोनो व्यक्तियों का कुछ पता नही चल पा रहा था।
सेनानायक SDRF, नवनीत सिंह द्वारा गहन सर्चिंग हेतु वाहिनी मुख्यालय से SDRF डॉग स्क्वाड की टीम को भी गौचर भेजा गया। रेस्क्यू टीम व डॉग स्क्वॉड की टीम द्वारा निरन्तर सर्चिंग की जा रही थी। सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा दोनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
आज उप निरीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम व डॉग स्क्वॉड की टीम द्वारा पुन: सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान दोनों शवों को SDRF टीम द्वारा बरामद किया गया और जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।