दुग्ध उत्पादकों को लाभान्वित करने हेतु समस्त अधिकारियों को दिए निर्देश

रिपोर्ट मुकेश कुमार: 27 अक्टूबर 2021 दुग्ध सहकारिताओं में गति प्रदान किये जाने के उद्देश्य से निदेशक डेरी विकास द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक कर सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादकों को लाभान्वित किये जाने हेतु दुग्ध विकास के समस्त अधिकारियों को निर्देश जारी किये.गये।
वानिकी प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में निदेशक डेरी विकास बी.एस. फिरमाल द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए दुग्ध सहकारिता में गति प्रदान किये जाने हेतु जिला योजना, दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना, महिला डेरी विकास योजना, पशु चारा अनुदान योजना के अंतर्गत जारी की गी धनराशि का 15 दिन में उपयोग करने व समस्त अधिकारियों से दुग्ध उत्पादको से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र भ्रमण में रहने के दिशा निर्देश दिये।
निदेशक डेरी विकास ने किसी भी योजना में धनराशि की आवष्यकता होने पर शीघ्र मांग का प्रस्ताव प्रेषित करे ताकि सम्बन्धित योजना में धनराशि अवमुक्त की जा सके । बैठक में डेरी विकास विभाग वरिष्ठ अधिकारियों समेत समस्त जनपदीय सहायक निदेशक उपस्थित थे ।