Dehradun: सचिवालय में राज्य कैबिनेट की बैठक शुरू

देहरादून_ सचिवालय में राज्य कैबिनेट की बैठक शुरू
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
उक्त बैठक में मुख्य रूप से निम्न कैबिनेट मंत्री द्वारा प्रतिभाग किया गया।
1- सुबोध उनियाल
2 स्वामी यतीश्वरानंद
3 – गणेश जोशी
4 – विशन सिंह चुफाल
5 -बंशीधर भग त
6 रेखा आर्य
7- धन सिंह रावत
8- हरक सिंह रावत
उत्तराखंड कैबिनेट की आज बैठक है. लिहाजा राज्य कर्मचारियों की नजर इस कैबिनेट बैठक पर बनी हुई है. माना जा रहा है कि इस कैबिनेट की बैठक के दौरान सरकार कर्मचारियों से जुड़े कई विषयों पर चर्चा कर सकती है, न केवल कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों पर विचार संभव है. बल्कि डीए और बोनस का तोहफा भी सरकार की तरफ से दिया जा सकता है.
देवस्थानम पर कैबिनेट में लाएंगे प्रस्ताव: पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बदरीनाथ धाम को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा 250 करोड़ की धनराशि जारी की गई है. साथ ही उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर उनके द्वारा जो कमेटी गठित की गई थी, उसकी रिपोर्ट कमेटी के द्वारा सरकार को सौंप दी गई है. रिपोर्ट की जांच कर कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा.