
उत्तराखंड की सियासत इन दिनों हरक सिंह रावत के इर्द गिर्द घूम रही है। हरक सिंह रावत को लेकर भाजपा और कांग्रेस में खलबली मची हुई है। पूर्व सीएम हरीश रावत के फोन पर हरक सिंह रावत से बातचीत और बयानबाजी के बाद अब भाजपा हाईकमान अलर्ट हो गया है।
गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरक सिंह रावत को ब्रेकफास्ट या लंच के लिए अपने आवास पर बुलाया। जिसके बाद से एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा के इस कदम को डेमेज कंट्रोल और आखिरी दांव के रूप में माना जा रहा है। हालांकि हरक सिंह ने मदन कौशिक के साथ न तो ब्रेकफास्ट किया और नहीं लंच। इसको लेकर भी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने शिष्टाचार भेंट की। आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री के साथ मिलकर उन तमाम नाराजगियो मुद्दों पर चर्चा करेंगे जिसे लेकर हरक सिंह और उमेश शर्मा काऊ नाराज है।
ऐसे में माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उन तमाम मुद्दों पर मुख्यमंत्री को जानकारी भी दी है जो हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ है। बताया जा रहा है कि उसके बाद वह पार्टी आलाकमान को भी इसकी जानकारी देंगे।