डोईवाला: विधायक की संस्तुति के बिना नहीं हो रहे जनप्रतिनिधियों के काम
अधिकारियों पर भड़के ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधान, BDC की बैठक में उठे, सड़क पानी व बिजली के मुद्दे

डोईवाला-(आशीष यादव)- डोईवाला विकासखंड अंतर्गत आज बीडीसी बैठक का आयोजन ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल व ग्राम विकास परियोजना निदेशक विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें तमाम विभागों के अधिकारियों व ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शिरकत की।
इस बीच ग्राम प्रधानों ने अधिकारियों पर कार्य न करने के आरोप लगाये, ओर लोकनिर्माण विभाग, विधुत विभाग, जल संस्थान को दिए जाने वाले हर प्रस्ताव पर डोईवाला विधायक की संस्तुति के बिना किसी भी प्रस्ताव पर कार्यवाही न करने जैसे गम्भीर आरोप भी लगाये।
आपको बता दें कि प्रत्येक विकासखण्ड की ओर से समय- समय पर BDC बैठक का आयोजन किया जाता है, ताकि गांव- गांव की समस्याओं पर कार्य किया जा सके। इस तरह की बैठक में क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि अधिकारियों के सामने अपने गांव की समस्याएं रखते हैं। पर अधिकारियों की लापरवाही की वजह से इन समस्याओं पर कोई कार्यवाही नही की जाती। आज हुई बैठक में पूर्व में हुई बैठकों में जो समसयाएं आयी थी, उन पर अभी तक किया- किया कार्यवाही की गयी, इसको लेकर भी चर्चा की गयी, जिसको लेकर अधिकारी बचते नजर आये। जिससे जनप्रतिनिधि भड़क गए.
आधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये। साथ ही आरोप लगाया कि जब कोई ग्राम प्रधान अपने गांव की कोई लिखित समस्या को लेकर अधिकारीयों के पास जाता है, तो अधिकारी विधायक की संस्तुति लिखाकर आने की बात कहते हुवे अपना पल्ला झाड़ लेते हैं, जिससे गांव के विकास में एक बड़ी बाधा उतपन्न हो रही है।
बैठक मे ग्राम प्रधान सुधीर रतूडी, गुरेन्द्र सिंह, अमनदीप कौर, ग्राम प्रधान पंकज रावत, आशीष रागड़, सागर गिरी, राजेंद्र तडियाल, सुधीर राणा, जीवन चौहान, प्राची, कृष्णा जोशी आदि जनप्रतिनिधि व तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे l