उत्तराखंड
सड़ी गली अवस्था में बरामद रस्सी के सहारे पेड़ से लटका मिला शव

आज सोमवार 25.10.2021 को इंडस्ट्रियल एरिया बाईपास मार्ग पर ट्रू वैल्यू शोरूम के सामने पीर बाबा को जाने वाले गधेरे के पास जंगल में झाड़ियों के बीच एक पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटका एक शव सड़ी गली अवस्था में बरामद हुआ है जिसके द्वारा सफेद रंग का कुर्ता एवं पाजामा पहना है।
उम्र करीब 60 वर्ष, शव करीब करीब 3_4 हफ्ते पुराना प्रतीत हो रहा है। मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर एवं कोतवाली नगर हरिद्वार की पुलिस मौजूद है। नियमानुसार पंचनामा एवं शिनाख्त की कार्रवाई प्रचलित है।