
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश पहाड़ी इलाका होने के कारण मौसम पल पल बदलता रहता है। राज्य में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब मौसम खुलने लगा है। आज रविवार को देहरादून में भी मौसम का मिजाज देखने को मिला जहां देहरादून में भी मौसम ने करवट बदल ली है। खबर लिखे जाने तक देहरादून में रिमझिम बारिश शुरू हो चुकी है। देहरादून में मौसम सुहाना हो गया है। आप इस वीडियो में देखें देहरादून के मौसम की एक झलक…
दरअसल बीते दिनों लगातार हुई बारिश ने राज्य में भारी तबाही मचाई थी। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक प्रदेश के कुछ जनपदों में हल्की बारिश और गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की अनुमान जताया है।
यह भी देखें
आज उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के आज अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 17°C के लगभग रहेंगे।
यह भी देखें