शिफन कोर्ट के मजदूरों ने मंत्री गणेश जोशी को दिया ज्ञापन! पढ़ें पूरी ख़बर

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : शिफनकोर्ट आवासहीन निर्बल मजदूर वर्ग एवं अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मसूरी विधायक एवं काबीना मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की व उन्हें पत्र सौंपकर आवास निर्माण हेतु 50- 50 गज भूमि के पट्टे आवंटित करने की मॉग की।
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने ज्ञापन देने वालों के समक्ष नाराजगी भी जतायी गई की उनके द्वारा शिफनकोट वासियों को आवास देने के लिए प्रयासरत रहने के बावजूद शिफनकोट वासियों द्वारा उनके खिलाफ पूर्व में प्रदर्शन किए गए व तरह तरह की बयानबाजी की गई।
इस पर शिफनकोट वासियों ने क्षेत्रीय विधायक पर अपनेपन का अधिकार जताते हुए कहा कि जो अपना होता है और जिस पर भरोसा होता है उसी पर गुस्सा किया जाता है। जनता का हक होता है कि वह जन्रपतिनधियों पर समस्याओं के समाधान हेतु गुस्सा करें लेकिन जब किसी समस्या का समाधान होता है तो फूल मालाओं से स्वागत भी जनता की करती है।
पीड़ित लोगों की साफगोई पर काबीना मंत्री जोशी कुछ नरम हुए और उन्होंने गाड़ी से बाहर आकर लोगों से बात की। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें शिफनकोट वासियों की परवाह न होती तो वे उन्हें तत्कालिक राहत के रूप में शासन से 21- 21 हजार रूपया क्यों दिलवाते। समिति का पत्र लेते हुए काबीना मंत्री जोशी ने कहा कि वे क्षेत्रवासियों की भावनाओं के अनुरूप उन्हें 50- 50 गज के पट्टे नगर पालिका मसूरी से दिलवाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजेगे।
इस मौके पर मौजूद भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने भी मंत्री जोशी से शिफन कोट वासियों की मांग सुनने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल में शिफनकोर्ट आवासीय समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा, महामंत्री राजेन्द्र सेमवाल, सयोंजक प्रदीप भण्डारी, राज्य आन्दोलनकारी कमल भण्डारी, खि़लानन्द नौटियाल, विनोद शाह, श्रीमती अंजू कैंतुरा, शीला देवी, सबिता देवी, हरीश समेत अनेक लोग शामिल रहे।