पालिका सभासद ने मंत्री से की मसूरी में ओपन जिम खोलने की मांग

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: नगर पालिका के मनोनीत सभासद अरविंद सेम वाल ने मसूरी विधानसभा के विधायक एवं प्रदेश सरकार में कबीना मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देकर समूरी में ओपन जिम खोलने की मांग की है। पालिका सभासद अरविंद सेमवाल ने बताया कि मसूरी में बड़ी संख्या में पर्यटक आते है।
वहीं स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य लाभ के लिए ऐसा कोई ओपन जिम मसूरी में नहीं है जहां जाकर वह अपने को स्वस्थ्य रखने के लिए कसरत आदि कर सकें। जबकि देहराूदन में सरकार ने ओपन जिम खोल रखे हैं। वहीं उन्होंने पत्र में मंत्री गणेश जोशी को यह भी अवगत कराया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर ओपन जिम लगाने का कार्य इन दिनों एमडीडीए के माध्यम से किया जा रहा है।
उन्होंने मंत्री गणेश जोशी से मांग की कि मसूरी में भी एक ओपन जिम खोला जाय जहां पर मसूरी आने वाले सैलानियों सहित स्थानीय लोग उसका लाभ ले सकें व अपने को स्वस्थ्य रख सकें। उन्हांेने यह भी बताया कि कैमल्स बैक रोड पर अधिकतर लोग प्रातः मार्निंग वॉक करने जाते हैं ऐसे में यह स्थान उपयुक्त है।
इस पर मंत्री गणेश जोशी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि शीघ्र मसूरी में एक ओपन जिम एमडीडीए के माध्यम से खोला जायेगा। इस संबंध में उन्होंने पालिकाध्यक्ष से भी स्थान की बात कर ली है। उम्मीद है कि शीघ्र ही मसूरी में ओपन जिम खुल जायेगा। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा आदि भी मौजूुद रहे।