डोईवाला- “ईसाई अत्याचारों के खिलाफ मौन धरना”
Doiwala - "Silence against Christian atrocities"

डोईवाला- (आशीष यादव): गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, उत्तराखंड में ईसाइयों के ऊपर हो रहे हमलों के विरोध में ” विक्ट्ररी इन क्राईस्ट चर्च, डोईवाला ने उप जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में मौन धरना दिया।
इस धरने में शामिल लोगों ने उप जिलाधिकारी डोईवाला के माध्यम से एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति एवं अल्पसंख्यक आयोग को प्रस्तुत किया और अति शीघ्र अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। धर्मपरिवर्तन कानून की धारा 3/5 को निरस्त करने की मांग की गई।
पादरी/प्रचारकों पर लगे अनैतिक मुकदमो को वापस लेने की मांग की गई। धरना देने वालो मे जाहिद अंजुम ,प्रॉफिट संदीप कुमार, रेव०दुलारा मसीह, पा०मंजीत कुमार, पा० न्यूटन आस्टीन, रेव०इम्मानुएल मैसी, पा०सचिन मैसी ,सलीम अन्सारी, महिला उत्थान समीति की अध्यक्ष शबाना, राव शमा, नजमा अंसारी, अमन ईशर, रंजीत, सारा मैसी, किसान नेता एडवोकेट गंगाधार नोटियाल, कृष्ण मुनियाल आदि उपस्थित रहे।
शेयर करें!