जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने किया आपदा प्रभावित इलाकों का भ्रमण

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने आज लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित ईलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने इन्द्रानगर द्वितीय गवदा, गौलागेट ,पश्चिमी घोड़ानाला, खुरियाखत्ता,रावतनगर ,सहित दर्जन भर गांवों का दौरा कर सभी आपदा पिडिंत किसानों का हाल जाना।
यहां लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभवित ईलाकों के दौरे पर निकले काग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने बिन्दूखत्ता के इन्द्रानगर द्वितीय पहुंच कर सभी सात आपदा पीडित परिवारों का हालजाना इस दौरान उन्होंने कहा कि लालकुआ के इन्द्रानगर द्वितीय में आपदा से पीड़ितों का कोई पूछने वाला नहीं है भाजपा के जिम्मेदारों ने सिर्फ क्षेत्र का हवाई दौरा कर पीडितों को झुठे अश्वासन दिये जबकि यहां के सात परिवारों का सबकुछ गोलानदी में तबाह हो गया लोग डरे और सहमे है तथा इनके आगे दो वक्त कि रोटी का संकट खडा हो गया।
साथ ही क्षेत्र में नदी किनारे बसे लोग स्वजन की सुरक्षा करने में लगे है पीडितों को रहने कि व्यवस्था नाकाफी है । उन्होंने प्रदेश कि डबल इजन से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बिन्दूखत्ता के इन्द्रानगर द्वितीय के प्रति पिडिंत परिवारों को एक एकड़ भूमि उपलब्ध कराकर उन्हें उनके मकान का उचित मुआवजा दें।
साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द ही पीडितों को मदद नही करती है तो सभी काग्रेंसजन उग्र आन्दोलन को बध्य होगें जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि होगी।इस दौरान उनके साथ बरिष्ठ नेता एंव काग्रेस एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण धपोला,जिला उपाध्यक्ष राजपाल आर्य,जिला महामंत्री कल्याण चन्याल,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।