उत्तराखंड
चमोली: सड़क दुर्घटना में 5 घायल! दो एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश रेफर

श्रीनगर: चमोली जनपद के नंदप्रयाग घाट में 22 अक्टूबर को देर रात 3 बजे हुई दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें आनन-फानन बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया था। यहां पहुंचने पर आज दो लोगों की हालत गंभीर हो गयी, जिन्हें गंभीर अवस्था में आज एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है।
बता दें कि बीती देर रात एक इनोवा कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी। इस दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए थे। इनमें से धर्मेंद्र (25) और हरीश (27) को आज रेफर कर जीवीके हेलीपैड से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों की हेड इंजरी के चलते इन्हें रेफर किया गया है। बेस अस्पताल के एमएस डॉ. केपी सिंह ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के कहने पर दोनों को एयरलिफ्ट किया गया है।
शेयर करें!