उत्तराखंडबिज़नेस

जरूरतमंद परिवार के बेटे “पवन” से लगवाई मेहंदी

The son of a needy family "Pawan" got Mehndi done

रिपोर्ट भगवान सिंह : आज सेक्टर 40 C में रहने वाले एक जरूरतमंद परिवार के बेटे “पवन” से मेहंदी लगवाई। बातों में पवन से जानकारी मिली कि 2020 में महामारी के दोरान ऑनलाइन क्लास ना लगा पाने व फ़ीस ना दे पाने के कारण सेक्टर 40 के स्कूल से 10th क्लास से उसका नाम काट दिया गया, और इस लिए उसकी पढ़ाई छूट गयी है।

इस मसले को मैं सेक्टर 40 स्कूल से टेक उप करूँगी। इस बच्चे की पढ़ाई जारी रखना ज़रूरी है। पवन ने मेहंदी लगाना खुद ही सीखा है ताकि स्वयं अपना ख़र्च उठा सके। यह मेहंदी लगाते हुए आजकल आपको सेक्टर 40 C की मार्किट में दिखाई देगा।
इस बच्चे के होंसले को मेरा सलाम, और बहुत सारा आशीर्वाद ताकि यह पढ़ कर आगे बढ़े, और अपने परिवार का नाम रोशन करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button