
डोईवाला- (आशीष यादव): उत्तराखंड युवा कल्याण विभाग द्वारा डोईवाला विकासखंड अंतर्गत खेल महोत्सव की शुरुआत की गई। जिसका शुभारंभ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मारखम ग्रांट के पूर्व ग्राम प्रधान अब्दुल रज्जाक ने किया।
उत्तराखंड सरकार युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखंड में आज से न्याय पंचायत स्तर पर खेल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं।
आज डोईवाला के पब्लिक इंटर कॉलेज में दर्जनों सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए वॉलीबॉल, कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों स्कूल के छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कांग्रेस नेता अब्दुल रज्जाक ने कहा कि छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है। इससे मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होता है। क्योंकि वर्तमान में छात्रों के पास स्कूल की पढ़ाई का बोझ बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
साथ ही छात्रों को मोबाइल की लत भी पड़ चुकी है। ओर हमें अपने बच्चों को इस लत से दूर रखना होगा। इसके लिए खेल ही ऐसा माध्यम है, जो बच्चों के कैरियर में भी काम आयेगा। इसलिए सरकार द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन एक अच्छी पहल है।
यह भी देखें
इस अवसर पर जितेंद्र कुमार प्रधानाध्यापक, अब्दुल रज्जाक, अश्वनी गुप्ता, मोहित उनियाल,उम्मेद बोरा आदि मौजूद रहे।