उत्तराखंड
जल्द दो जिलों को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते है सूबे के CM: सूत्र

रिपोर्ट भगवान सिंह
सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर
सूबे की पीएसडी सरकार जल्द बना सकती है उत्तराखंड मे दो जिले।
कुछ दिनों मे कर सकती है दो जिलों के लेकर बड़ी घोषणा–सूत्रों से जानकारी।
सूबे की पीएसडी सरकार उत्तराखंड के जनपद खटीमा, काशीपुर को बना सकती है जिला–सूत्रों से जानकारी।
कई वर्षो से पिछली सरकारों मे हुयी थी नए जिलों को लेकर घोषणा।
सूबे की सरकार जनपद उधम सिंह नगर के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा वासियो को दे सकते है जिले के रूप मे उपहार–सूत्रों से जानकारी।
काशीपुर जनपद बंनाने के लिये कई वर्षो से उठ रही थी मांग।
सूत्रों की माने तो जल्द दो जिलों को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते है सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।