वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान मानसून गश्त के तहत वन सुरक्षा दल द्वारा उपखनिज रेता का अवैध अभिवहन करने पर 01 ट्रक किया सीज

Under the monsoon patrolling, a special campaign being run for forest crime control, 01 truck was seized by the Forest Security Team for illegal transportation of sub-mineral sand.
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी के दिशा निर्देशन में वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान *मानसून गश्त* के तहत वन सुरक्षा दल दिनांक 16.08.2023 को किच्छा सितारगंज मार्ग पर गस्त पर थी, तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि किच्छा सितारगंज मार्ग से 01 ट्रक (14 टायरा) संख्या UP25ET-4288 में रेता अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के चोरी कर ले जाया जा रहा है।
सूचना पर तुरंत वन सुरक्षा दल की टीम द्वारा उक्त मार्ग पर घेराबंदी की गई, समय लगभग 10.42 pm पर किच्छा सितारगंज मार्ग में ट्रक संख्या UP 25ET-4288 को आते देख जांच हेतु रोकने का इशारा किया गया, टीम को सामने देखकर वाहन चालक मार्ग के किनारे वाहन खड़ा करके भाग गया। वाहन की खाना तलाशी लेने पर वाहन में लगभग 550 कुंटल अवैध रेता लदा पाया।
वाहन की खाना तलाशी में रेता संबंधी आवश्यक कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर नहीं मिला। वाहन उक्त के चालक/ स्वामी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 41,42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है।
उक्त वाहन को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से ले जाकर शक्तिफार्म चौकी में कपिल कुमार वन आरक्षी बाराकोली रेंज की सुपुर्दगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। टीम में प्रमोद सिंह बिष्ट, प्रभारी वन सुरक्षा दल, दिनेश चंद्र बुधलाकोटी वन दरोगा, निर्मल रावत वन दरोगा, पान सिंह मेंहता,वन दरोगा, सोनू कुमार वन आरक्षी, नरेंद्र पांडे वन आरक्षी एवं चन्दन, वाहन चालक मौजूद थे।